Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय यूजी, पीजी में फाइनल ईयर और सेमेस्टर छोड़ सभी कक्षाओं के छात्र होंगे प्रमोट

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय यूजी, पीजी में फाइनल ईयर और सेमेस्टर को छोड़ सभी सत्रों के विद्यार्थियों को प्रमोट करेगा। यूजी, पीजी फाइनल ईयर और सेमेस्टर के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षाएं 24 मार्च से आयोजित होंगी। ये फैसला गुरुवार को कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार ने बताया कि यूजी प्रथम से पंचम सेमेस्टर, प्रथम और द्वितीय वर्ष, पीजी प्रथम से तृतीय सेमेस्टर और पहले वर्ष के विद्यार्थियों को असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा होगी और इनका परीक्षा कार्यक्रम जल्द विवि की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।