Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उपचुनाव के चलते अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक

चम्पावत। आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने उप चुनाव की कवायद शुरू कर दी है। चुनाव को देखते हुए डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। साथ ही किसी भी तरह के नए निर्माण कार्य भी शुरू नहीं किए जा सकेंगे। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। उन्होंने बिना जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के स्टेशन नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में एसपी देवेन्द्र पींचा, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, डीएफओ आरसी कांडपाल, सीएमओ डॉ। केके अग्रवाल, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, चम्पावत के एसडीएम अनिल चन्याल, लोहाघाट की रिंकू बिष्ट, टनकपुर के हिमांशु कफल्टिया, व मनीष बिष्ट, डीडीओ संतोष कुमार पंत, एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।