APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

उत्तराखंड में कोरोना के 224 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 224 नए मरीज मिले हैं, जबकि 132 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।  इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1645 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 15.57% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 97,852 मामले सामने आ चुके हैं।  जिसमें से 92,441 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.47% है।  वहीं, इस साल अब तक 290 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 173 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 6 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, अल्मोड़ा में 4, चमोली में 1, चंपावत में 2, पौड़ी में 4 केस मिले हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 3, उधम सिंह नगर में 4 और उत्तरकाशी में 18 मरीज मिले हैं।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 8761 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,20,802 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 15 से 17 से 4,47,186 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,74,766 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।