अल्मोड़ा। डे केयर संस्था अल्मोड़ा की साप्ताहिक बैठक नगर पालिका सभागार में शनिवार को आयोजित हुई। बैठक में मांग की गई कि वरिष्ठ नागरिकों के पैदल चलने पर हो रही असुविधा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। माल रोड के दोनों ओर दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं। अल्मोड़ा के मुख्य बाजार में दिन के समय में भी दोपहिया वाहन के चलने पर चिन्ता व्यक्त की गई। बैठक में हर साल हो रही पेयजल मूल्य वृद्धि के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं होने पर चिंता व्यक्त की गई। अल्मोड़ा के चौराहों में विभिन्न स्थानों के लिए डायरेक्शन बोर्ड को लगाने की बात रखी गई ताकि बाहर से आने वाले लोगों को सही जगह जाने में असुविधा न हो। बैठक में मार्गों के स्कवरों को बरसात से पहले खोलने की मांग की गई। बैठक में ध्वनि प्रदूषण को भी नियंत्रित करने की माग की गई और दूसरी सिटी बस को शहर के सभी मार्गों पर चलाने की मांग रखी गई। अल्मोड़ा की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा से मिलने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया। बैठक में डॉ गोकुल सिंह रावत, डॉ अरुण पंत, मथुरा दत मिश्रा, डॉ जे सी दुर्गापाल, मोहन लाल टम्टा, आशा कर्नाटक, गिरीश चन्द्र मल्होत्रा, तारा चन्द्र साह सहित संस्था से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता हेमचन्द्र जोशी ने तथा संचालन मोहन चन्द्र काण्डपाल ने किया।
Leave a Reply