Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

वर्क फ्रॉम होम के नाम पर महिला से 93 हजार की ठगी

रुद्रपुर(आरएनएस)।  वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर एक महिला से करीब 93 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। फेसबुक पर वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन देखकर उसने काम शुरू किया था। इसके बाद महिला से टास्क पूरा कराने के नाम पर साइबर ठग रुपये ठगते गए। तहरीर पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोनी पत्नी सर्वेश कुमार शर्मा निवासी फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह फेसबुक पर वर्क फ्रॉम होम का एक विज्ञापन देखकर प्रभावित हुई। विज्ञापन पर क्लिक करते ही उसे एक व्हाट्सएप नंबर मिला। बातचीत करने पर खुद को एचआर फॉक्सबिट एक्सचेंज कंपनी का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने एक टेलीग्राम आईडी से संपर्क कराया। शुरुआत में टास्क पूरे करने पर बिना निवेश के कुछ कमीशन मिलने से उसे विश्वास हो गया और उसने धीरे-धीरे कई बार रकम डिपॉजिट की। ठगों ने हर बार ज्यादा लाभ और रिटर्न का लालच देकर उससे रकम मंगवाई। बैंक खातों में ट्रांजेक्शन करते हुए महिला ने कुल 93 हजार रुपये की रकम विभिन्न खातों में जमा की। ठगी का अंदाजा तब हुआ, जब ठगों ने बार-बार नए-नए बहाने बनाकर और रकम जमा करने का दबाव बनाना शुरू किया। महिला के मुताबिक, रुपये वापस मांगने पर धमकी दी गई कि अगर और रुपये नहीं डाले तो पूरा पैसा डूब जाएगा। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।