Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक

1001600623

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर पुलिस बल ने राइंका चोपता में छात्र-छात्राओं को यातयात नियमों एवं साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। साथ ही नशा उन्मूलन को लेकर भी छात्रों को जागरूक किया। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में आम-जनमानस व स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। चौकी प्रभारी दुर्गाधार कुलेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में राइंका चोपता में छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और कर्मचारी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों व प्रावधानों ,साइबर क्राइम के नए तौर तरीकों तथा साइबर क्राइम से बचाव के लिए दैनिक जीवन में बरती जा सकने वाली आवश्यक सतर्कता से अवगत कराया। समाज के सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने के लिए महिला सुरक्षा एवं नशा उन्मूलन की आवश्यकता के संदर्भ में भी भली भांति जानकारी दी। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय चोपता में छात्रों को सड़क पर चलते समय व सड़क को पार करते समय ध्यान देने वाली बातों के संदर्भ में समझाया गया। जागरूकता अभियान में इंटर कॉलेज के 400 छात्र-छात्राएं और प्राथमिक विद्यालय के 50 बालक-बालिकाएं मौजूद रहे।