अल्मोड़ा। नगर के एक विद्यालय में अध्ययनरत एक बालिका स्कूल हॉस्टल से बिना बताए भाग निकली। जैसे ही उसके गायब होने का पता चला, तो विद्यालय प्रबंधन सकते में आ गया और अविलंब इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में हरकत में आई पुलिस ने इस 14 वर्षीय बालिका को बस से बरामद कर लिया। मामला मंगलवार का है। एक 14 वर्षीय बालिका स्कूल के हॉस्टल से बिना बताए चल दी। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, तो छानबीन शुरू हुई। इसी बीच पता चला कि यह छात्रा बस में बैठकर सोमेश्वर की तरफ जा रही है। इस पर सोमेश्वर थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया और छात्रा के परिजनों को बुलाया गया। तत्पश्चात उनके सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
Leave a Reply