अल्मोड़ा। जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारी (पंचायत) आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेशों के क्रम में जनपद के त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन हेतु समय-सारणी निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रथम चक्र का मतदान 24 जुलाई एवं द्वितीय चक्र का मतदान 28 जुलाई को होगा। मतदान तिथियों में किन्ही क्षेत्रों में आपात स्थिति में मतदान स्थगन की स्थिति बन सकती है। ऐसे स्थगित मतदान का पुनर्मतदान कराए जाने की व्यवस्था हेतु आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रथम चक्र में 24 जुलाई को स्थगित मतदान का पुनर्मतदान 28 जुलाई को प्रातः 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक तथा द्वितीय चक्र में 28 जुलाई को स्थगित मतदान का पुनर्मतदान 30 जुलाई को प्रातः 08:00 बजे से सायं 05:00 तक कराया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी (आरओ)/सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) को निर्देश दिए हैं कि पुनर्मतदान के लिए मतदान स्थलों का गहन परीक्षण कर उनकी सूची अपनी स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित पंचास्थानि चुनावालय को प्रस्तुत करेंगे, ताकि संकलित सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को मतदान दिवस की सायं तक प्रत्येक दशा में प्रेषित की जा सके।
28 और 30 जुलाई पुनर्मतदान की तिथियां घोषित

Leave a Reply