देहरादून। चंडीगढ़ में चल रही अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप में डीआईजी निवेदिता कुकरेती ने कांस्य पदक जीता है। वहीं डीआईजी निवेदिता और एसपी देहात देहरादून कमलेश उपाध्याय की जोड़ी ने महिला डबल्स मुकाबले में सिलवर मैडल जीता है। सोमवार को दोनों ने दून पहुंचकर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की। इस दौरान डीजीपी ने शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक लाने के लिए प्रेरित किया।