Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

मल्ला महल में आयोजित किया जाएगा “अल्मोड़ा लिटरेचर फ़ेस्टिवल”

अल्मोड़ा

ग्रीनहिल्स ट्रस्ट ने आज संगीत और साहित्य के तीन दिवसीय उत्सव “अल्मोडा लिटरेचर फ़ेस्टिवल” के उद्घाटन संस्करण की घोषणा की । 30 जून से 2 जुलाई तक चलने वाला यह उत्सव “मल्ला महल” में आयोजित किया जाएगा।
अल्मोडा लिटरेचर फेस्ट का उद्देश्य वैश्विक साहित्यिक और संगीत परिदृश्य में उत्तराखंड के समृद्ध योगदान को प्रदर्शित करना है। इसमें भाग लेने वालों में सम्मानित लेखकों, पत्रकारों, संगीतकारों, इतिहासकारों और फोटोग्राफरों की एक प्रभावशाली श्रृंखला है।
फ़ेस्टिवल की आयोजन समिति में डॉ वसुधा पंत, डॉ दीपा गुप्ता, प्रो सय्यद अली हामिद, राजेश बिष्ट, आशुतोष जोशी, जयमित्र बिष्ट, भूषण पाण्डे, हर्ष काफ़र, मनमोहन चौधरी, मीनाक्षी पाठक, अनुराग कुमार, आकांक्षा जोशी, आदि शामिल हैं। अलमोड़ा के कई युवा भी इसमें ज़ोर शोर से अपना योगदान दे रहे हैं। ग्राफ़िक एरा विश्वविध्यालय इस फ़ेस्टिवल के मुख्य प्रायोजकों में से एक है। अलमोड़ा ज़िला प्रशासन, अलमोड़ा होटल असोसीएशन, अल्मोड़ा व्यापार मंडल, आदि इस आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग दे रहें है।