Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

बदरीनाथ धाम में ली पुरोहितों-श्रद्धालुओं ने ली शपथ

चमोली(आरएनएस)।  हिमालय बचाओ अभियान के तहत रविवार को बदरीनाथ धाम में हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा ली गई। बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नम्बूदरी के सानिध्य में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार परिसर में हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा कराई। अभियान की शानदार शुरुआत बदरीनाथ हिमालय से रविवार की सुबह हुई। हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा के प्रतिज्ञा के प्रति सभी के उत्साह और अभिरुचि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार परिसर से लेकर दर्शन पथ और आस्था पथ तक खड़े श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ हिमालय को साक्षी मानकर हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा ली। समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा हिमालय के संरक्षण और संवर्धन के लिए ऐसा रचनात्मक अभियान और कार्य सराहनीय है‌। बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार परिसर में हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, बदरीनाथ मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, बदरीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, संतोष तिवारी, केदार रावत, अजय सती, अजीत भंडारी, अमित पंवार, दर्शन कोटवाल, रघुवीर पुंडीर, योगम्बर नेगी, हरीश जोशी, अजय रावत, बदरीनाथ के थानाध्यक्ष बदरीनाथ राजीव कुमार सहित तीर्थ पुरोहितों, बदरीनाथ के स्थानीय लोगों, व्यापारियों, भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आये तीर्थयात्रियों, साधु संतों ने हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा ली।