Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

बार एसोसिएशन की नामांकन प्रक्रिया हुई पूरी,अध्यक्ष पद पर तीन,सचिव पद पर एक और कोषाध्यक्ष पर एक ने कराया नामांकन


अल्मोड़ा-जिला बार एसोसिएशन की नामांकन पत्र भरने की अन्तिम तारीख पर आज तक अध्यक्ष पर केवल सती,जमन सिंह बिष्ट और महेश चन्द्र सिंह परिहार ने नामांकन कराया। उपाध्यक्ष पद पर कवीन्द्र पंत,दीवान सिंह लटवाल एवं कुन्दन सिंह लटवाल ने अपना नामांकन कराया।महिला उपाध्यक्ष पद पर अमिता चौधरी एवं भावना जोशी ने नामांकन कराया।सचिव पद पर एकमात्र दीप चंद्र जोशी,उपसचिव पद पर प्रेम राम आर्य एवं कोषाध्यक्ष पद पर रोहित बिष्ट,सह कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार ने अपना नामांकन कराया। पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर लवली दासपां,सम्प्रेक्षण पद पर चन्दन सिंह बगडवाल ने अपना नामांकन कराया।कार्यकारिणी सदस्य पर दीपक सिंह नेगी,नारायण सिंह जीना,पल्लव इस्तमाल,रमा शंकर नैलवाल,सुनील कुमार, विक्रान्त रामचन्द्र बख्तावर,विवेक तिवारी ने अपना नामांकन करवाया।चुनाव समिति के अध्यक्ष भानु प्रकाश फुलारा ने बताया कि बताया कि कल बुद्धिवार को नामांकन पत्रों की जांच दोपहर 12:30 तक की जाएगी एवं उसके उपरान्त सायं 4 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया की जाएगी।8 सितम्बर को न्यूज बार भवन में जनरल गैदरिंग एवं 11 सितम्बर को मतदान सम्पन्न होगा।जिसका परिणाम देर सायं घोषित कर दिया जाएगा।