विकासनगर। जौनसार पब्लिक स्कूल चकराता के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को छावनी क्षेत्र के एमईएस लाइन स्थित पर्यावरण पार्क का भ्रमण किया। जहां छात्र-छात्राओं को कूड़ा निस्तारण की बारीकियां बताई गईं। इस मौके पर छात्र छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गईं। फीडबैक फाउंडेशन व छावनी परिषद चकराता द्वारा नवीनतम तकनीक से किये जा रहे कूड़ा निस्तारण के कार्य को जौनसार पब्लिक स्कूल के कक्षा आठ के 22 बच्चों ने मंगलवार दोपहर पर्यावरण पार्क में पहुंच कर कूड़ा निस्तारण की बारीकियों को समझा। फीडबैक फांउडेशन की टीम द्वारा स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को कूड़े के चार प्रकार से सोर्स सेग्रीगेशन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह भी दी गई। संस्था के प्रतिनिधि मुनेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कूड़ा बाहर फेंकने से क्या क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कूड़े का सही प्रकार से निष्पादन न होने से पर्यावरण गन्दा होता है। जो विभिन्न रोगों का कारक बनता है इसलिए घर या घर के बाहर या बस्तियों में कचरा न फैलाने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जाए। इसमें बच्चे बड़ा रोल निभा सकते हैं। उन्होंने बच्चों को रोजाना निकलने वाले गीले कूड़े, सूखे कूड़े, जैव अपशिष्ट कूड़े व घरेलू हानिकारक कूड़े के निस्तारण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराते हुए बच्चों से आह्वान किया कि वह घर परिवार और आसपास के समाज मे भी जागरूक पैदा करें जिससे हमारा वातावरण साफ व स्वच्छ रह सके। इस दौरान बच्चों ने वहां मशीनों व अन्य प्रकार से हो रहे कूड़ा निस्तारण को भी देखा। इस मौके पर फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधि मुनेश यादव, शिक्षिका सीमा विग उपस्थित थे।