APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

चिट फंड कंपनी के नाम पर हड़पी लाखों की धनराशि

विकासनगर(आरएनएस)।  क्षेत्र में एक को-ऑपरेटिव सोसायटी के मैनेजर ने चिट फंड स्कीम के तहत लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देकर सोसायटी में लोगों के खाते खुलवाकर लाखों रुपये जमा करवाए। अब लोगों ने अपने रुपये वापस मांगने शुरू किए तो आरोपी देने से इंकार कर रहा है। एक ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चकराता ब्लॉक के खारसी गांव निवासी जयपाल सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि क्वांसी बाजार में कुछ माह पूर्व जनशक्ति मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसायटी के नाम से कार्यालय खोला गया। इसका विरेंद्र सिंह हाल निवासी क्वांसी चकराता ने अपने आपको मैनेजर बताया। बताया कि विरेंद्र सिंह ने उसे और कई अन्य लोगों को सोसायटी की चिट फंड स्कीम बताई। इसमें लोगों को उनके जमा कराये रुपये पर भारी भरकम मुनाफा देने का लालच दिया गया। इस पर लोगों ने लाखों रुपये जमा करा दिए। लेकिन अब जब लोगों ने मुनाफा देने की बात कही तो वह टाल-मटोल करने लगा। शक होने पर लोगों ने अपनी जमा की हुई धनराशि वापस मांगनी शुरू की उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपी ने उससे और अन्य लोगों से करीब पैंतीस से अड़तीस लाख रुपये जमा कराए। इन्हें अब आरोपी वापस नहीं दे रहा है। गांवों के गरीब लोगों ने खेती मजदूरी कर अपने जीवन की जमा पूंजी को लाभ के लिए उक्त सोसायटी में जमा कराया। लेकिन आरोपी ने उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके रुपये हड़प लिए। थानाध्यक्ष चकराता शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।