APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

सिविल सर्विसेज में उत्तराखंड को सात पदक

देहरादून। हरियाणा में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग कर रही ममता जोशी को दो स्वर्ण पदक, ललित जोशी, कमर अब्बास, ज्योति जोशी, जानकी कार्की, बसंती फर्सवाण को एक-एक कांस्य पदक समेत कुल सात पदक प्राप्त हुए। हरियाणा के सेक्टर 38 गुड़गांव में 28 से 30 मार्च का हुई प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को मैरिट प्रमाण पत्र व प्रतिभाग प्रमाण पत्र दिए गए। उत्तराखंड की 37 सदस्य सरकारी कर्मचारियों की टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। टीम के मैनेजर जेएस. बिष्ट एवं कोच रीना शाही ने पदक विजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी है।