Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने को कांग्रेस उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक द्वारा कंजरवेटर कार्यालय में किया गया प्रदर्शन



अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधानसभा की जनता को बंदर, सूअर और तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग को उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने कंजरवेटर कार्यालय में नगर के लोगों के साथ धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कंजरवेटर कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर मांग की कि अल्मोड़ा की जनता को वन विभाग बंदर, सूअर और तेंदुए के आतंक से मुक्ति दिलाए। ऐसा न होने की दशा में वे वन विभाग के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से उग्र जन आंदोलन को बाध्य होंगे। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कर्नाटक अपने सैकड़ों साथियों के साथ धार की तूनी स्थित वन विभाग कंजरवेटर कार्यालय पहुंचे जहां विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए कर्नाटक ने कहा कि विगत लम्बे समय से बन्दर नगर क्षेत्र में तथा जंगली सूअर ग्रामीण क्षेत्रों में काश्तकारों की फसल को तबाह करने का काम कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार के साथ ही वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। इसके अलावा नगर क्षेत्र में बन्दर जहाँ लगातार स्कूली बच्चों को काटकर चोटिल कर रहे हैं वहीं दुकानों से सामान तक खींचकर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेंदुओं का आतंक ग्रामीण क्षेत्रों के साथ नगर क्षेत्र में भी है जिससे कि सांयकाल के बाद लोग घरों से बाहर निकलने में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। कर्नाटक ने कहा कि पलायन रोकने का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार शायद ये भूल रही है कि इस भयावह समस्या के कारण लगातार पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इस भयावह समस्या का समाधान अविलम्ब नहीं किया तो जनहित में वे प्रदेश सरकार और वन विभाग के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से वृहद जन आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में रोहित शैली, अशोक सिंह सरपंच, राकेश बिष्ट सरपंच, बीरेंद्र कार्की, दीपक पोखरिया, हिमांशु कनवाल, हिमांशी अधिकारी, रश्मि काण्डपाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *