Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

सुशील साह के व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बनने पर सभासद सहित अन्य लोगों ने दी शुभकामनाएं


अल्मोड़ा

सुशील साह के व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष एवं भैरव गोस्वामी के व्यापार मंडल जिला महामंत्री बनने पर आज लक्ष्मेश्वर वार्ड सभाषद अमित साह मोनू सहित अन्य लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभाषद अमित साह मोनू ने कहा कि सुशील साह के व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बनने से व्यापारियों को काफी मजबूती मिली है क्योंकि सुशील साह लगातार व्यापारियों के हितों के लिए संघर्षरत रहते हैं।इस अवसर पर सभासद अमित साह मोनू,अर्जुन बिष्ट,मनीष जोशी,बलवंत राणा,अशोक गोस्वामी,राहुल गोस्वामी,प्रेमा मेर,महेश मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।