अल्मोड़ा। नववर्ष के पहले दिन नगर के नंदा देवी, रघुनाथ मंदिर, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, मुरली मनोहर, बद्रेश्वर, उल्का देवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने मंदिरों में पूजा पाठ कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इसके अलावा नए साल के पहले दिन पर्यटन स्थलों में भी भीड़भाड़ देखने को मिली। चितई गोलू मंदिर, जागेश्वर, स्याही देवी, कसार देवी, विमलकोट आदि मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिरों में सुबह से लोग पूजा अर्चना को पहुंचे। जबकि साल के पहले दिन मौसम साफ होने से लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया। मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से लंबी लाइन देखने को मिली। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पूजा अर्चना को भी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
नववर्ष के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़

Leave a Reply