अल्मोड़ा। विवेकानंद हिमालय विकास केंद्र अल्मोड़ा द्वारा एक बैठक का आयोजन ग्राम चिमखोली दन्या में किया गया। बैठक में केंद्र के संयोजक दीपक पांडे ने बताया कि 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर केंद्र एवं ग्राम चिमखोली के संयुक्त तत्वाधान में सरयू नदी के तट पर स्थित खपरेश्वर महादेव मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, छोलिया नृत्य, भजन संध्या, भंडारा और सरयू नदी के तट पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य दिव्य बनाने के लिए सरयू घाटी की समस्त जनता को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में केंद्र के संयोजक दीपक पांडे, ग्राम प्रधान मयोली गोकुल भट्ट, महेश पांडे, हरीश भट्ट, परमानंद जोशी, गोपाल भट्ट, सुरेश चंद्र, कैलाश चंद्र, पूरन चंद्र, जीवन, गोकुल, हरिदत्त आदि उपस्थित रहे।
खपरेश्वर महादेव मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या होगी आयोजित

Leave a Reply