Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

देहरादून का रास्ता पूछकर महिला की चेन छीन ली

हरिद्वार(आरएनएस)।   गोविंदपुरी कॉलोनी में शुक्रवार की शाम को दो बाइक सवारों ने एक महिला से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गोविंदपुरी निवासी रेणु पत्नी अमन कौशिक 15 अगस्त की शाम अपनी बेटी झिवांशी को डांस क्लास से स्कूटी पर लेकर घर लौट रही थी। उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आए। बाइक की पिछली सीट पर बैठे युवक ने रेणु से देहरादून का रास्ता पूछा। जैसे ही उसने ने रास्ता बताया और पीछे मुड़ी, युवक ने झपटा मारकर उसके गले से सोने की चेन छीन ली और दोनों बाइक पर सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए। इस मामले में अमन कौशिक ने ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।