Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

क्वारब मार्ग 24 घंटे खोलने की मांग, व्यापारियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


अल्मोड़ा। क्वारब मार्ग को 24 घंटे सभी हल्के व भारी वाहनों के लिए खोलने की मांग को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला व नगर इकाई ने शुक्रवार को अल्मोड़ा बाजार में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। पहला दिन अभियान बाटा चौक में चला, जबकि शनिवार को यह अभियान नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से क्वारब मार्ग कभी खोला और कभी बंद कर दिया जाता है। तीन-चार महीने से भारी वाहनों के लिए मार्ग बंद होने से ट्रांसपोर्ट, पर्यटन और व्यापार प्रभावित हो गया है। लोडिंग और अनलोडिंग की समस्या से व्यापारी और आमजन लगातार परेशान हैं। आरोप लगाया गया कि ठेकेदार की लापरवाही और घटिया निर्माण सामग्री के कारण सड़क पर काम पूरा हुए दो माह भी नहीं हुए और उसमें दरारें आ गई हैं। यह जनता के धन की बर्बादी है और इसकी जिम्मेदारी सरकार व जिला प्रशासन की है। जिला अध्यक्ष सुशील साह और नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि सोमवार को व्यापारी क्वारब मार्ग की समस्या को लेकर आक्रोश व्यक्त करेंगे और नंदादेवी मंदिर से पलटन बाजार तक मशाल जुलूस निकालेंगे। इस कार्यक्रम में अन्य संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में जिला अध्यक्ष सुशील साह, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, नगर अध्यक्ष अजय वर्मा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर सचिव वकुल साह, महिला जिला उपाध्यक्ष जया साह, जिला उपाध्यक्ष मोहन कनवाल, जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी, ज्योति कपूर, कन्नू पांडे, हेमंत रावत, अजीत कार्की, आशु गोस्वामी, पार्षद वैभव पांडे, दीपक कुमार, अनूप कुमार, विकास कुमार, नवीन कुमार और गुंजन चम्याल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *