पिथौरागढ़। रोल गांव के दिव्यांशु देऊपा का राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। गुरुवार को कोच कैलाश थापा ने बताया कि हल्द्वानी में हुऐ ट्रायल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दिव्यांशु ने शानदार प्रदर्शन किया और छह में से चार बॉक्सरों को हराया। कहा कि प्रदर्शन के आधार पर दिव्यांशु का चयन आगामी छह जुलाई से अरूणांचल प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। दिव्यांशु के चयन से गांव में खुशी का माहौल है। पिता पूरन सिंह देऊपा, माता गीता, लक्ष्मण सिंह, उमेद सिंह आदि ने खुशी जताई है।
Leave a Reply