अल्मोड़ा। जनपद में पुलिस की यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। मंगलवार 27 जून को लमगड़ा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही हेतु एल्कोहल ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की गई, इस दौरान वाहन संख्या- यूके04टीए 5274 मैक्स टैक्सी के चालक आनन्द आर्य निवासी लमगड़ा, अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन मैक्स को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त 05 वाहनों में प्रेशर हॉर्न लगे होने पर चालानी कार्यवाही की गई और प्रेशर हार्न निकलवाए गए। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की जा रही है। चेकिंग अभियान के दौरान चालानी कार्यवाही के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कानूनी प्रावधानों, जुर्माना आदि की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
अल्मोड़ा पुलिस: शराब पीकर टैक्सी चलाने पर वाहन चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
