Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

10 जनवरी को नेत्र जांच शिविर का आयोजन



अल्मोड़ा। राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने बताया कि 10 जनवरी को नगरखान में अपनों की उड़ान फाउंडेशन तथा बाबा हैड़ाखान ट्रस्ट चिलियानौला के संयुक्त तत्वावधान में एक नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आंखों की जांच तथा शिविर स्थल पर संभव उपचार नि:शुल्क किया जाएगा। राज्य आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा से शिविर में अपने स्तर से भी चिकित्सा दल भेजकर शिविर का अधिकतम लाभ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को पहुंचाने का अनुरोध किया है। उपचार के लिए आने वाले लोगों की सहायता के लिए राज्य आंदोलनकारियों का भी एक दल शिविर स्थल पर मौजूद रहेगा जो लोगों की सहायता करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *