अल्मोड़ा। 30 अगस्त की देर रात करीब 12 बजे डोल आश्रम के पास स्थित डोल बंगला क्षेत्र में हिल्डाना रियल स्पाइस एंड फूड्स कंपनी की मसाला फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही लमगड़ा थाना पुलिस टीम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस, फायर टीम और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग पूरी तरह बुझा दी गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, हेड कांस्टेबल पंकज वर्मा, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह बोरा और हेड कांस्टेबल देवराज सिंह बोरा शामिल रहे।
मसाला फैक्ट्री में लगी आग; पुलिस, फायर टीम और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से दो घंटे में पाया काबू

Leave a Reply