Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

वन मुख्यालय ने जारी किए आपदा के टोल फ्री नंबर

देहरादून। वन मुख्यालय में राज्य स्तरीय आपदा सूचना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें 24 घंटे सूचना के लिए विभाग ने कुछ टोल फ्री और मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं। जिन पर राज्य भर में कहीं भी पेड़ गिरने की सूचना दी जा सकती है। सीसीएफ वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने बताया कि इस कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर 180018041141,लैंडलाइन 01352744558 और व्हाट्सएप नंबर 9389337488,7668304788 लोगों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। जिस पर लोग चौबीस घंटे कहीं भी पेड़ गिरने आदि की सूचना दे सकते हैं। उन्होने बताया कि सूचनाएं आने भी लगी हैं। इस दौरान फूलों की घाटी सहित कई जगहों पर अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान भी चलाए गए हैं। वहीं कई जगह पेड़ काटकर रास्ते खोले गए हैं।