Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

अल्मोड़ा पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त में नो पार्किग में खड़े 43 वाहनों के हुए चालान

अल्मोड़ा

जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु द्वारा नगर में सुव्यवस्थित यातायात प्रबन्धन हेतु सीओ ट्रैफिक व यातायात पुलिस अधिकारियों को सड़क किनारे नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। मंगलवार 27 जून को सीओ ट्रैफिक ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में अल्मोड़ा यातायात पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के साथ नो पार्किंग के विरुद्ध संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नगर के धारानौला रोड पर करबला क्षेत्र से आफिसर्स कॉलोनी तक सड़क किनारे नो पार्किंग में वाहनों को खड़ा कर यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने पर कुल 43 वाहनों पर नो पार्किंग में चालानी कार्यवाही की गई। यहाँ चालानी कार्यवाही में इंटरसेप्टर प्रभारी अयूब अली, कांस्टेबल ललित बिष्ट व परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल रहे।