पौड़ी(आरएनएस)। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण द्वारा इंटर कालेज बैजरों के केंद्र व्यवस्थापक को हटाने में की गई कार्रवाई को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के अन्यत्र स्थानांतरण की मांग शिक्षा विभाग से की है। रविवार को हुई प्रांतीय व जिला कार्यकारिणी पौड़ी की ऑनलाइन बैठक में वक्ताओं ने खंड शिक्षाधिकारी द्वारा इंटर कालेज बैजरों के केंद्र व्यवस्थापक को हटाने में की गई कार्रवाई को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया, उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के अन्यत्र स्थानांतरण की मांग शिक्षा विभाग से की है। बैठक में संघ के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा व प्रांतीय महामंत्री जगमोहन रावत ने कहा कि पौड़ी के थलीसैंण ब्लाक में खंडशिक्षाधिकारी के द्वारा राइंका बैजरों के केंद्र व्यवस्थापक को हटाने की कार्यवाही को पूर्वाग्रहों से ग्रसित है। कहा कि प्रदेश में अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय रावत ने बताया कि बैजरों के केंद्र व्यवस्थापक दीनदयाल बिष्ट स्कूल के प्रति एक समर्पित अध्यापक हैं उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी बीरोखाल से सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का अवार्ड भी मिला है। खंड शिक्षा अधिकारी थैलीसैंण द्वारा की गई कार्यवाही को उन्होंने अनुचित व नियम विरुद्ध बताया। जिलाध्यक्ष पौड़ी डॉ महावीर बिष्ट ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई यह कार्रवाई सभी शिक्षकों को हत्तोत्साहित करने वाली है, जिससे विकासखंड सहित सम्पूर्ण प्रदेश के शिक्षक अपने को असहज महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रकरण में खंड शिक्षाधिकारी द्वारा की गई एक तरफ़ा कार्रवाई को गलत ठहराया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिले व प्रदेश में इस प्रकार अधिकारियों द्वारा शिक्षकों का शोषण किया गया तो उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ आंदोलन को बाध्य होगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, प्रांतीय महामंत्री जगमोहन रावत, जिला अध्यक्ष पौड़ी डा. महावीर बिष्ट, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय रावत, जिला मंत्री भारत बिष्ट, जिलाध्यक्ष देहरादून महावीर मेहता आदि मौजूद रहे।
केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई पर शिक्षक भड़के
