APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

कुमाऊँ के जिलों में डोली धरती, लोगों में दहशत

देहरादून। बागेश्वर जिले में शनिवार की दोपहर बाद तीन बजकर 47 मिनट 31 सेकेंड पर भूकंप आया। रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 3.9 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का अक्षांश 30.05 और देशांतर 79.90 था। साथ ही इसका केंद्र जमीन के भीतर करीब दस किलोमीटर था। इससे आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए गए।
दूसरा भूकंप पिथौरागढ़ जिले में शनिवार की शाम चार बजकर 34 मिनट तीन सेकेंड पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का आक्षांस 30.02 और देशांतर 80.11 था। साथ ही इसका केंद्र भी जमीन के भीतर करीब दस किलोमीटर था। इसके झटके मुनस्यारी सहित आसपास के इलाकों में महसूस किए गए।