APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

शर्मनाक : कुत्ता भौंका तो प्राइवेट पार्ट में घुसा दी रॉड, मालकिन को भी निर्वस्त्र करके पीटा

भुवनेश्वर (आरएनएस)।  पुलिस ने भुवनेश्वर के सूर्यनगर में एक महिला के साथ मारपीट करने और उसके के पालतू कुत्ते के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डालने के आरोप में 46 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नयागढ़ जिले के मूल निवासी मगुनी नायक के रूप में हुई है। वह सूर्यनगर में महिला के घर के पास एक झुग्गी में रह रहा था। पुलिस ने नायक को आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को शिकायतकर्ता का पालतू कुत्ता मगुनी नायक पर भौंका था। इसके बाद आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों ने शिकायतकर्ता के साथ झगड़ा किया। नायक ने पीडि़ता की मां और भाई से अभद्रता की। जब शिकायतकर्ता ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी ने उस पर भी तलवार से हमला किया, लेकिन वह बच गई।
कैपिटल थाना के प्रभारी निरीक्षक पद्मनाव प्रधान ने कहा, इसके बाद नायक ने उसके बाल पकडक़र उसे घसीटा और पीडि़ता की लज्जा भंग करते हुए उसे निर्वस्त्र कर दिया। आरोपी ने उसके पालतू कुत्ते के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड भी डाल दी, जिससे गंभीर रक्तस्राव हुआ और चोट लगी। नायक को बाद में एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।