अल्मोड़ा। जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि पूर्व दशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल खोला गया है। यह पोर्टल 15 जून से 30 सितम्बर 2025 तक आवेदन के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। इसके बाद शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पोर्टल पर तिथि बढ़ाया जाना संभव नहीं होगा। अधिकारी ने पात्र छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय के भीतर अपना आवेदन अवश्य पूरा करें, ताकि छात्रवृत्ति का लाभ लेने से कोई वंचित न रह जाए। समाज कल्याण अधिकारी ने यह भी कहा कि आवेदन करने से पहले छात्र-छात्राएं अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि उनके बैंक खाते आधार से सीड हों और एनपीसीआई से लिंक हों, ताकि छात्रवृत्ति की धनराशि समय पर प्राप्त हो सके।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर

Leave a Reply