अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को पंडित जनार्दन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फलसीमा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नागरिकों के अधिकार, मौलिक अधिकार व कर्तव्यों, निशुल्क विधिक सहायता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सहायता, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, घरेलू हिंसा के तहत महिलाओं के विशेष कानूनी अधिकार, पॉश एक्ट, नालसा (नशीली दवाओं के दुरूपयोग और नशीली दवाओं के खतरे से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, स्वच्छता तथा वृक्षों का महत्व आदि के विषय में जागरूक किया गया एवं एंटी ड्रग कैंपेन की विडियो भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को दिखाई गई। साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फलसीमा में अखिलेश चौहान एवं रश्मि भट्ट, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा यातायात के नियमों, सड़क सुरक्षा के नियम,मोटर वाहन संशोधन अधिनियम की संक्षिप्त जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई। शिविरों में प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य व समस्त अध्यापकगण एवं पैरा लीगल वॉलंटियर सुनीता रानी व शोभा लोहनी उपस्थित रहीं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर

Leave a Reply