अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से शनिवार को बोधी ट्री पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ नालसा थीम गीत ‘एक मुठ्ठी आसमान’ के साथ किया गया। सचिव शचि शर्मा ने छात्रों को गुड टच और बैड टच की पहचान, चाइल्ड लाइन नंबर 1098 और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के उपयोग, नालसा, सालसा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, निशुल्क विधिक सहायता की उपलब्धता, किशोरों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्परिणाम, रोकथाम और उपचार की जानकारी दी। साथ ही बेस अस्पताल में संचालित नशा मुक्ति केंद्र और पोक्सो अधिनियम से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई। कार्यक्रम में छात्रों को जागरूक करने के लिए पंफ्लेट वितरित किए गए। शिविर में रिटेनर अधिवक्ता, अधिकार मित्र और अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से बच्चों में जागरूकता के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Leave a Reply