Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया गया मां शारदा देवी का जन्मोत्सव



अल्मोड़ा। रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के पावन प्रांगण में मां शारदा देवी का 171वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रातः बेला में मंगल आरती के बाद साधु जनों ने वैदिक मंत्रोच्चार किया। इसी क्रम में होम किया गया। भोग आरती और पुष्पांजलि में भक्तजनों ने मां शारदा से प्रार्थना की। इससे पूर्व में गरीब निःसहाय जनों को शीतकालीन राहत सामग्री किट प्रदान की गई। कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद ने अपने जनसंदेश में मां शारदा के जीवन की सादगी, त्याग, समर्पण, भक्ति परायणता के बारे में बताया। महाराज ने कुटीर की लाइब्रेरी में युवाओं से आने और अध्ययन का आग्रह किया। मध्याह्न में आयोजित भंडारे में नगर और देश के अलग अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस संध्या काल में विशेष आरती और भजन संध्या आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *