APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

पांडेखोला की पार्षद ज्योति साह ने अधिकारियों के साथ किया सड़कों की स्थिति का निरीक्षण


अल्मोड़ा। पांडेखोला की पार्षद ज्योति साह क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा को लेकर स्वयं सड़क पर उतरीं और नेशनल हाईवे के अपर सहायक अभियंता पंकज कुमार के साथ क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने पांडेखोला, धार की तूनी और लक्ष्मेश्वर में गिरी हुई दीवारों, टूटे पैराफिट, बंद कलमठ और जर्जर सड़कों की स्थिति से अभियंता को अवगत कराया। पार्षद ने कहा कि खराब सड़कों और जलभराव से स्थानीय जनता और दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने क्षतिग्रस्त स्थानों को चिन्हित करवाया। अपर सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया कि टूटी दीवारों, नालियों और कलवर्टों का कार्य डेढ़ माह में शुरू कर दिया जाएगा, जबकि सड़क की मरम्मत एक हफ्ते के भीतर आरंभ होगी। पार्षद ज्योति साह ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। यहाँ निरीक्षण के दौरान पार्षद अमित साह मोनू, अभिषेक जोशी, अतुल पांडे और भगवान सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *