देहरादून। उत्तराखंड समेत समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में पाले से परेशानी बढ़ी है तो वहीं मैदानों में घना कोहरा छाया है। प्रदेश में धूप खिल रही थी, जिससे ठंड के कम होने की उम्मीद बंधी थी, लेकिन पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं अब भी चैन नहीं लेने दे रहीं। ऊपर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है कि उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। 6 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उत्तरकाशी और देहरादून के चकराता मसूरी में बर्फबारी की संभावना है। राज्य मौसम विभाग ने इस दौरान राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे चारधाम की चोटियों के अलावा हर्षिल, गोरसों, हेमकुंड और औली जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। निचले इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान सर्द हवा चलने और पारा गिरने से ठंड बढ़ सकती है।