Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर एएनएमटीसी पातालदेवी में कार्यक्रम हुए आयोजित



अल्मोड़ा। एनआरसीपी कार्यक्रम के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर एएनएमटीसी पातालदेवी अल्मोड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आर.सी पंत एवं डॉ० कमलेश जोशी जिला सर्विलान्स अधिकारी आईडीएसपी अल्मोड़ा द्वारा की गई। कार्यक्रम में एएनएमटीसी पातालदेवी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं व स्टाफ को पालतू व आवारा पशुओं / कुत्ते के काटने से रेबीज बीमारी के फैलने व उनसे होने वाले नुकसान व उपचार हेतु सावधानियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आर.सी पंत द्वारा रेबीज के उपचार हेतु जानकारी दी गई। कार्यक्रम में योगेश जोशी ट्यूटर, भगवत मनारल काउंसलर एनटीसीपी, मनोज रावत डीपीएस, निशा फर्त्याल प्रोग्राम एसोशिएट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *