APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

रानीधारा एसबीआई एटीएम 02 माह से पड़ा बंद



अल्मोड़ा। नगर के रानीधारा मार्ग स्थित एटीएम विगत दो माह से ख़राब पड़ा है जिसका कोई सुधला नहीं है। स्थानीय लोगों ने भारतीय स्टेट बैंक अल्मोड़ा के मुख्य प्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर विगत दो माह से खराब रानीधारा एटीएम को ठीक करने की मांग की है। गौरतलब है कि अल्मोड़ा नगर के अंतर्गत साईं बाबा मंदिर एडम्स स्कूल के पास रानीधारा रोड में स्थित एसबीआई का एटीएम विगत दो माह से अधिक समय से ख़राब है और इस स्थान के निकट में कोई भी अन्य एटीएम नहीं है जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस एटीएम को सही करने के सम्बन्ध में कई बार बैंक अधिकारियों को बोला गया है लेकिन बैंक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। एटीएम के ठप रहने से स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डिजिटल लेनदेन के समय में भी आज भी कई कार्य नकद पर आधारित हैं। स्थानीय लोगों ने शीघ्रातिशीघ्र इस खराब एटीएम मशीन को सही करवाने अथवा इस खराब मशीन के स्थान पर नई एटीएम मशीन स्थापित करवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *