APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

रेड क्रॉस ने की आपदा प्रभावितों की ma0dad


अल्मोड़ा। ग्राम चौसली, देवली आदि गाँवों में दैवीय आपदा के तहत मकान में पानी टपकने व दीवारें गिर जाने से हुए नुकसान के लिए अल्मोड़ा रेड क्रॉस ने घर-घर जाकर तिरपाल, डिनर सेट, हाइजीन का सामान आदि वितरित किए गए। रेड क्रॉस की टीम में मनोज सनवाल, डॉ जे सी दुर्गापाल, हरीश कनवाल, मनोज जोशी, आशीष वर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया। अभी तक लगभग 50 लोगों को तिरपाल, 55 लोगों को डिनर सेट व 70 लोगों को हाइजीन किट वितरित किए गए। रेड क्रॉस के सदस्यों ने कहा इस तरह का सहयोग का कार्यक्रम आपदा के वक्त चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *