APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

Rudraprayag । आगामी विस चुनाव के मद्देनज़र लाईसेंसी शस्त्र थाना चौकियों में जमा करने के जारी हुए निर्देश

रुद्रप्रयाग : आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट मनुज गोयल ने सभी लाइसेंस धारकों को अपने शस्त्रों को मालखाने में जमा करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त शस्त्र लाइसेंस धारियों के शस्त्र संबंधित सीमावर्ती थाना, चौकियों के मालखाने में जमा कर दिए जाएं। जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए दैनिक रिपोर्ट अनिवार्य रूप से जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय रुद्रप्रयाग को उपलब्ध कराएं।

कहा कि जो शस्त्र धारक अपने शस्त्र को जमा नहीं करते हैं, उनके शस्त्र निरस्त करने की कार्रवाई की जाए।