Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

स्कूल का रास्ता पूछ महिला का पर्स लूटकर भागा

देहरादून(आरएनएस)।  गुरु रोड पर पैदल जा रही महिला का पर्स छीन लिया गया। महिला की तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अर्चना सेठी शिमला रोड पर पीएनबी एंक्लेव में रहती हैं। रविवार को सुबह वह अपने ससुराल से मायके जाने के लिए निकली। अर्चना के भाई का आवास पटेलनगर में गुरु रोड पर है। गुरु रोड पर पैदल जाते वक्त स्कूटर सवार एक लड़का पास आकर रुका। उसने महिला से शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल का रास्ता पूछा। महिला रास्ता बताने की कोशिश करने लगी। तभी आरोपी ने महिला के हाथ से पर्स छीना और स्कूटर लेकर फरार हो गया। महिला के पर्स में नगदी, मोबाइल फोन, दस्तावेज, एटीएम कार्ड और कुछ अन्य सामान था। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान की कोशिश कर रही है।