देहरादून। डीएलएड का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) ने डीएलएड हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अर्ह अभ्यर्थियों से उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) द्वारा परिषद् की वेबसाइट www.ukdeled.com पर 06 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की अन्तिम तिथि 26 अप्रैल 2022 सायं 05:00 बजे एवं शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 26 अप्रैल 2022 रात्रि 11:59 बजे तक है। निर्धारित अंतिम तिथि व समय के बाद आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा।
डी०एल०एड० 2020-21 के आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ-
पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि : 06/04/2022, 10:00 AM
पंजीकरण की अंतिम तिथि : 26/04/2022, 05:00 PM
भुगतान की अंतिम तिथि : 26/04/2022, 11:59 PM
अधिक जानकारी हेतु विभाग की वेबसाइट https://ukdeled.com या विवरणिका https://ukdeled.com/uploads/docs/Prospectus21.pdf देखें अथवा info@ukdeled.com या 7518909747/7521959747 नम्बरों पर संपर्क करें।