Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

परचून की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाने, बेचने पर दुकानदार गिरफ्तार


अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद की पुलिस को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों, दुकानों व रेस्टोरेण्टों में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचन्द्र पंत के नेतृत्व में रविवार की रात्रि में रानीखेत पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चेकिंग अभियान के दौरान गनियाद्योली रानीखेत में गिरधर सिंह को अपने परचून की दुकान में लोगों को अवैध रुप से शराब पिलाने व बेचने तथा दुकान से 02 बोतल, 91 पव्वे अग्रेजी व 41 पव्वे देशी अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त गिरधर सिंह को गिरफ्तार कर कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है। परचून की दुकान से बरामद शराब की कीमत अठारह हजार रुपये आंकी गई है। यहाँ पुलिस टीम में कोतवाली रानीखेत से उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह, हैड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल दिनेश मेहरा, होम गार्ड हरीश फर्त्याल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *