अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने मंगलवार को क्वारब क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, सड़क की मौजूदा दशा और संभावित खतरनाक स्थलों का बारीकी से अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बड़े वाहनों के लिए भी मार्ग खोला जाए, क्योंकि इसके बंद रहने से आम जनता को बड़े स्तर पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क पर भूस्खलन रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय शीघ्र लागू किए जाएं, ताकि स्थानीय लोगों और यात्रियों को दिक्कत न हो। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्वारब क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों पर तत्काल सुरक्षा दीवार और ढलानों को स्थिर बनाने का कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने की स्थिति में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया कि सभी श्रमिकों का बीमा सुनिश्चित किया जाए, कार्यस्थल पर काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए और उन्हें आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही कार्यस्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को भी कहा गया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि लौटते मानसून के दौरान अल्मोड़ा क्षेत्र में बारिश की संभावना बनी रहती है, ऐसे में सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
क्वारब क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Leave a Reply