APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

विधि-विधान के साथ खुले बदरीनाथ धाम के कपाट

चमोली। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट गुरुवार प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान और वेद ऋचाओं के उद्घोष के साथ हल्की बर्फबारी के बीच श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ मंदिर को 25 कुंतल फूलों से सजाया गया गया था। मंदिर परिसर में सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों तथा जय बदरीविशाल के उद्घोष से संपूर्ण बदरीपुरी गुंजायमान रही। माणा बामणी गांव के महिला मंगल दल द्वारा परंपरागत भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। भारतीय सेना, आईटीबीपी ने बैंड की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते समय 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति के दर्शन किए।