अल्मोड़ा। वन महोत्सव के तहत द हंस फाउंडेशन के द्वारा ज्योली शिलिंग और कुज्याड़ी वन क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महोत्सव के तहत बुधवार को हंस फांउडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे ज्योली शिलिंग और कुज्याडी वन क्षेत्र मे बांज, आवला, तेजपात और फल्याट के पौधों का रोपण किया गया, साथ ही पृथ्वी को बचाने के लिए वनों के महत्व को लोगों तक पहुंचाया गया। पौधरोपण में पंडित गोवर्धन शर्मा, राजकीय इंटर कॉलेज ज्योली के प्रधानाचार्य गणेश रावत, अध्यापिका पूजा रानी आर्या, ज्योती पालनी, क्षेत्र पंचायत खड़क सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान देव सिंह भोजक, बिसरा सरपंच कुन्दन सिंह बिष्ट, फायर फाइटर किरन सलाल, कुज्याड़ी वन सरपंच राम सिंह तथा हंस फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक चंद्रेश पंत, कार्यकर्ता दीपक ओली, शंकर कुमार आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply