Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

किसानों को उन्नत सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता


अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर (आईएफएस) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन विकास भवन में किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित रेखीय विभागों के अधिकारियों को  इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर की विस्तृत और प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि उनका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास को साकार करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से आईएफएस के तहत किसानों को उन्नत सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए गहन समन्वय और सहयोग का आह्वान किया। सभी उपस्थित अधिकारियों ने इस योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया। सीडीओ ने बताया कि इस बैठक के सफल आयोजन से आईएफएस क्लस्टर की कार्य योजना को शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जाएगा, जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को नई दिशा और गति मिलेगी तथा किसानों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार होगा। उन्होंने इस योजना को ग्रामीण विकास के लिए एक मील का पत्थर बताया और कहा कि इससे न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि उनके जीवन में समृद्धि और स्थिरता भी आएगी। बैठक में जिला विकास अधिकारी एसके पंत, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश अग्रवाल, मुख्य कृषि अधिकारी विनोद शर्मा समेत अन्य रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *