अल्मोड़ा। माँ नंदा-सुनंदा शोभा यात्रा के आयोजन को देखते हुए बुधवार को नगर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। यह व्यवस्था दोपहर 3 बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। ट्रैफिक प्लान के तहत हल्द्वानी से पिथौरागढ़, बागेश्वर, रानीखेत और कौसानी की ओर जाने वाले सभी चौपहिया वाहन धारानौला और बेस तिराहा होते हुए लोअर माल रोड से अपने गंतव्य की ओर भेजे जाएंगे। जलाल तिराहे से लिंक रोड होते हुए बाजार की ओर चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा एल.आर. साह रोड पर एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी और यह इलाका जीरो जोन घोषित रहेगा। वहीं, एनटीडी से बाजार की ओर जाने वाले वाहन धारानौला या शैल बैंड मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। अल्मोड़ा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन करें, ताकि शोभा यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी या जाम की स्थिति न बने।
माँ नंदा-सुनंदा शोभा यात्रा के दौरान रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

Leave a Reply