Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उफनाई गोला नदी में 33 केवी हाई टेंशन विद्युत पोल बहे

रुद्रपुर(आरएनएस)।   गुरुवार गौला नदी उफान आ गई । पानी की तेज धार में दोपहर लगभग दो बजे बंगाली कॉलोनी पुलभट्टा के निकट गुजर रही 33 केवी हाईटेंशन विद्युत के दो पोल व तार बह गए। जिसके कारण आंशिक किच्छा, पुलभट्टा और यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। गौला नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ऊर्जा निगम की टीम ने पूर्वानुमान लगाते हुए हाईटेंशन विद्युत की सप्लाई बंद कर दी थी। जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। 33 केवी की सप्लाई बंद होने से पुलभट्टा और सीमावर्ती यूपी क्षेत्र के लगभग 1500 उपभोक्ता व 20 इंडस्ट्री प्रभावित हुई हैं। जबकि ऊर्जा निगम कर्मियों ने आंशिक किच्छा की विद्युत सप्लाई सुचारू कर दी है। उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी ने बताया कि 33 केवी की सप्लाई सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन गौला नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कार्य करने में बाधा आ रही है। इधर गौला के तेज बहाव ने किच्छा डाम का धाधा फार्म क्षेत्र ओर स्थित तटबंध क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके कारण धाधा फार्म क्षेत्र में जलभराव हो गया। पुरानी मंडी की निचली आबादी को खतरा उत्पन्न हो गया है। एसडीएम गौरव पांडे ने लोगों से नदी के करीब नहीं जाने की हिदायत दी है।