Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उत्तराखंड में कोरोना के 713 नए केस, 5 मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है। आज बुधवार को कोरोना के 713 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पांच मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही 2155 मरीज कोरोना को मात देकर स्‍वस्‍थ्‍य भी हुए। राज्‍य में अभी 8235 सक्रिय मामले हैं।

देहरादून में सबसे ज्‍यादा 227 नए केस:    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज अल्मोड़ा में 35, बागेश्वर में 16, चमोली में 81, चंपावत में 13, देहरादून में 227, हरिद्वार में 107, नैनीताल में 48, पौड़ी गढ़वाल में 39, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 48, टिहरी में 19, उधमसिंह नगर में 43 और उत्‍तरकाशी में कोरोना 14 नए मामले सामने आए हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 23 हजार 448 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।

जिलेवार कोरोना के सक्रिय मामले :   उत्‍तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आ गई है। अब राज्‍य में सक्रिय मामले नौ हजार से कम 8235 हैं। अगर जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा में 147, बागेश्वर में 44, चमोली में 451, चंपावत में 632, देहरादून में 4245, हरिद्वार में 432, नैनीताल में 110, पौड़ी गढ़वाल में 1373, पिथौरागढ़ में 252, रुद्रप्रयाग में 351, टिहरी में 93, उधमसिंह नगर में 41 और उत्‍तरकाशी में 64 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।